आजकल के समय में पंचकर्म चिकित्सा का एक अलग ही स्वरुप देखने को मिल रहा है, पंचकर्म चिकित्सा को कई लोगों ने स्पा-थैरेपी बना दिया है । ऐसी स्थिति में आश्चर्य तब और अधिक होता है जब आयुर्वेद के चिकित्सक भी पंचकर्म चिकित्सा को स्पा - थैरेपी का रूप दे रहें है ।

इसका एक उदाहरण देखिये - हमारे यहाँ पंचकर्म कि चिकित्सा कराने आने वाले पक्षाघात से पीड़ित एक रोगी आकर बताते हैं कि एक आयुर्वेद के डॉक्टर को हम दिखा चुके हैं उन्होंने तो हमें शाम को आकर मसाज, पोटली और एनीमा कराने को कहा है और आप कह रहें हैं कि आप यह ट्रीटमेंट सुबह करेंगे शाम को नहीं ! दिन में हमारा ऑफिस रहता है, हमें आना - जाना पड़ता है, हम दिन में आ ही नहीं सकते !

ऊपर के इस उदाहरण से शायद आप कुछ समझे हों - रोगी पंचकर्म चिकित्सा करवाना तो चाहता है, लेकिन अपनी सहूलियत के अनुसार ! सोचिये क्या यही रोगी कभी और गम्भीर रूप से बीमार होने के बाद किसी आधुनिक चिकित्सा वाले अस्पताल में जाकर ऐसा बोलेगा ! शायद नहीं ! लेकिन आयुर्वेद में उसे यह सुविधा चाहिए, रोगी यह सुविधा चाहे भी क्यों न, उसे उसकी सहूलियत के अनुसार उपचार करने वाला चिकित्सक और पंचकर्म सेंटर की दुकान भी मिल चुकी है ।

आयुर्वेद के उन सभी चिकित्सकों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वो अपनी दुकान किसी भी रूप में चलायें हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन आयुर्वेद की पंचकर्म चिकित्सा को स्पा - थैरेपी के रूप में करके उसे पंचकर्म चिकित्सा कहकर बदनाम न करें, क्योकि इससे आपको तो शायद पैसा मिल जायेगा लेकिन रोगी कभी लाभ प्राप्त नहीं कर सकेगा, जिसके बाद वह न तो स्वयं कभी आयुर्वेद की पंचकर्म चिकित्सा करवाने का विचार करेगा और न ही अपने किसी जानने वाले को इस चिकित्सा को करवाने के लिए कहेगा !

आयुर्वेद की पंचकर्म चिकित्सा कोई स्पा - थैरेपी नहीं है कि जब मन चाहा, जैसे मन किया रोगी को किसी भी समय बुलाकर मालिश, सिकाई, भाप (स्टीम), एनीमा आदि बनाकर दे दिया । आयुर्वेद की पंचकर्म चिकित्सा रोगों के कारण को ध्यान में रखकर सही समयकाल, उचित समयावधि, कड़े परहेजों व रोगी को नियमित आयुर्वेद चिकित्सक की निगरानी में रहकर करवाई जाने वाले एक प्रभावशाली चिकित्सा पद्धति है ।

पंचकर्म चिकित्सा का स्पा की मालिश, सिकाई, स्टीम, एनीमा आदि से कोई लेना देना नहीं है । आम-जन ऐसी चीज़ों को पंचकर्म समझकर मूर्ख न बने और न ही ऐसे लोग जो स्वयं को चिकित्सक कहकर ऐसी थैरेपी करते है वो जनता को मूर्ख बनायें !

पैसा कमाना है तो खुलकर स्पा के नाम से दुकान चलाओ ! पंचकर्म चिकित्सा कहकर सम्पूर्ण आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की छवि ख़राब करने का ऐसे लोगों को कोई हक़ नहीं है।

Dr. Abhishek GuptaBrahm Health CareIndirapuram Ghaziabad

पंचकर्म चिकित्सा क्या है उसके बारे में संक्षेप में जानने के लिए पढ़ें यह लिंक -https://www.brahmayurved.com/panchkarma.php