एसिडिटी की समस्या एक ऐसी स्थिति है जिसमें पेट के ऊपरी भाग में जलन और दर्द अनुभव किया जाता है। यह जलन आमतौर पर खाना खाने के तुरंत बाद होती है। ·     एसिडिटी की समस्या के मुख्य लक्षण हैं पेट के ऊपरी भाग में दर्द,भूख ना लगना,डकार आना तथा पेट में गैस होना। इस तकलीफ के दौरान मुंह में एक खट्टा स्वाद आ जाता है और पेट में काफी हलचल होती है जिसके बाद आमतौर पर कब्ज़ या दस्त की समस्या होती है। ·    

 आज समाज में एसिडिटी की समस्या काफी आम हो गयी है। एसिडिटी की समस्या  तब होती है जब पेट में मौजूद एसिड एसोफैगस तक आ जाता है, यह तब होता है जब पेट का द्वार ठीक प्रकार से काम ना कर रहा हो ·     

एसिडिटी के लक्षणों,एसिडिटी की दवाई के बारे में हमें पता होना चाहिए। इस समस्या का पूरी तरह निदान करने की चेष्टा करनी चाहिए अन्यथा यह किसी बड़ी बीमारी में भी परिवर्तित हो सकती है। ·     इस समस्या के फलस्वरूप एसोफैगस की रेखा भी नष्ट हो सकती है।  इस समस्या के मुख्य कारक हैं अधिक वज़न होना, खाने के तुरंत बाद सो जाना, ज़्यादा खाना, तली हुई चीज़ों का ज़्यादा सेवन करना, काफी मात्र में शराब पीना, तनाव तथा गर्भावस्था।·     

यदि आप खाना निगलने में कठिनाई, खाने गटकने में दर्द, वजन में कमी, खून की कमी, दवा का असर ना करना, भूख ना लगना आदि अनुभव  करते है तो एंडोस्कोपी करवाये व कारण पता  लगायें।