7 tips to eat Curd...

दही (curd) खाने के आयुर्वेद अनुसार नियम कैसा है??

  1. दही के बारे मे सबसे बड़ी गलत फहमी है की वह ठंडा है। दहीस्पर्श मे ठंडा लगता भी हो पर वह पचाने मे गुरु और गर्म (उष्ण) है। 
  2. अच्छे से पचेतो शरीर कि धातुए बढ़ाने वाला है। पाचन अच्छा न हो तो शरीर मे अभिष्यंद (Blockages) पैदा करने वाला है । कब नहीं खावे?
  3. आयुर्वेद अनुसार दही वसंत (March April) , शरद (Oct)  और ग्रीष्म (May) ऋतु मे नहीं लेवे । 
  4. रात को इसका सेवन सर्वथा वर्जित है। 
  5. कब खा सकते है बाकी कि 3 ऋतुए वर्षा (June Jully), हेमंत (Nov- Dec) एवं शिशिर Jan-Feb) ऋतु मे दही ले सकते है।
  6.  कैसे खाये ?दही का सेवन करते समय इसके साथ काली मिर्च (black pepper ), सैंधा नमक, घी, शक्कर,  जीरा पाउडर, आमला, ई चीजे लेवे उससे दही पचने मे आसानी होती है।
  7. किसे नहीं खाना चाहिए?जिन लोगो को मधुमेह हो, शरीर मे सूजन आ रही हो, खून कि कमी, पीलिया, एसीडिटी, बुखार, चमड़ी कि कोई भी बीमारी वाले व्यक्ति, जिनहे चक्कर आ रहे हो, पित्त कि बीमारिया इन सबलोगो को दही नहीं खाना चाहिए। 
  8.   
#curd #Summerfood #healthylifestylehabits #yoghurt #Ayurveda #healthyfoodhabits