अचानक किसी भी तरह की घटना के बाद छाती मे चुभन भारीपन होने लगता है । जैसे कि अचानक से बादल का गर्जना , किसी भी तरह की घटना के बारे मे सुनने पर, पैसे की लेन देन के बात करने पर अचानक से किसी के कुछ कहने पर, कोई भी चीज की धमम करने पर, बाए तरफ के छाती एव बाए हाथ दोनो मे ददे भारीपन जलन होती है । मेरे छातक कि xray ecg echo tmt cbc
hiv hbsag सब normal है। क्या है यह हृदय रोग के लक्षण है कि कोई और कुछ और । यह परेशानी मुझे दो साल से है। मै एलोपैथिक आयुर्वेदिक होम्योपैथी सब इलाज कर के थक गया हू।