PCOS (Poly Cystic Ovarian Syndrome) -Role Play-Symptoms,Precautions & Management

Characters

Dr Deepa Kala- Gynaecologist from Nerul, Navi Mumbai- Playing part of Consulting Gynaecologist

Mrs Shanti Chalwadi- Clinical Assistant- Playing part of Teenager Patient

Dr Himani Gupta- Gynaecologist from Kharghar,Navi Mumbai- Playing part of Mother of Patient

web- www.mygynaecworld.com

My Gynaec World gives permission for following script to be used for educational purpose ( Non Monetary)  as role play worldwide by anyone

..............................................................................................................................................................

माँ -नमस्ते डॉक्टर साहब

डॉक्टर -नमस्ते ,बोलिये

माँ - डॉक्टर साहब अपनी बेटी को आपको दिखाने आयी  हूँ । इसका menses time पर नहीं आता। पंद्रह दिन ऊपर हो गए हैं इस बार। पिछले छः महीने से ऐसा ही चालू है। पंद्रह बीस दिन नहीं तो कभी कभी तो एक महीना भी ऊपर हो जाता है और flow भी ठीक नहीं है,बहुत ही कम  होता है।

डॉक्टर- आपकी उम्र क्या है और आप क्या करते हो

लड़की - nineteen years और मैं कॉलेज में जाती हूँ

डॉक्टर -आपकी file देखी है मैंने। आपकी उम्र के हिसाब से आपका वज़न बहुत ज़्यादा है।  क्या आप exercise करते हो। इसका खाना पीना ठीक है क्या ?

माँ - कहाँ डॉक्टर साहब। यह तो कुछ खाती ही नहीं। बस classes ,tuition इसमें ही दिन  चला जाता है।  exercise करने का उसे time ही नहीं है। हर वक़्त थकी हुई रहती है।

लड़की - मैं बाहर खा लेती हूँ जब मुझे भूख लगती है

डॉक्टर -आप क्या खाते हो,वडा पाव ,pizza ,burger ,यही ना।

लड़की -हाँ

डॉक्टर -(माँ से) -आप please बाहर जाइये , मुझे इनको check करना है।

(माँ उठकर जाती है )

डॉक्टर -क्या आप physically intimate हैं किसी के साथ

लड़की -नहीं डॉक्टर साहब , ऐसा कुछ नहीं है।

डॉक्टर - आप अंदर आ सकती हैं ( मा अंदर आ जाती है ). इनके कुछ blood test जैसे कि CBC , blood sugars और thyroid hormone की जाँच  और एक पेट की sonography करके देखनी पड़ेगी। इसके बाद ही  treatment शुरू कर सकते हैं।

माँ -क्या हम ऐसा कर सकते हैं की पहले दवाई देके देख लें ,अगर आराम नहीं पड़ा तो टेस्ट करवा लेंगे। इसकी तो उम्र भी इतनी कम है।  ऐसे में thyroid होता है क्या ?

डॉक्टर -आपकी बेटी के symptoms से hormonal disturbance होने के chances लगते हैं। सबसे common disorder -PCOS या polycystic ovarian syndrome  है। Thyroid हॉर्मोन का कम या ज़्यादा होना इस उम्र में भी देखा जाता है। और उसकी वजह से भी menses आगे पीछे होते हैं। सही diagnosis के बाद ही दवाइयाँ शुरू करनी चाहियें। खाने का पौष्टिक और संतुलित होना बहुत ज़रूरी है। बाहर का खाना कम  से कम  खायें।वज़न को control में रखना है। उसके लिए exercise करना बहुत ज़रूरी है।

माँ -कुछ साल बाद जब इसकी  शादी और फॅमिली का समय आयेगा तब क्या इसे परेशानी होगी ?

डॉक्टर -PCOS के treatment के लिए आजकल बहुत अच्छी दवाइयाँ available हैं, जिसमें hormones और non hormones दोनों ही शामिल हैं। अगर बाद में कुछ परेशानी आयी भी तब भी इलाज आसान है।

PCOS is a disorder of hormonal imbalance and a very common cause of menstrual irregularities.Its management depends on patient's age, marital status and clinical profile. With changes in lifestyle and increasing stress, this disorder is seen to be rising. If any of the woman of your family is having these symptoms , you should consult a Gynaecologist.